बेगुसराय, अक्टूबर 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों में संचालित अवैध क्लिनिक की जांच करने के लिए अलग-अलग मेडिकल टीम गठन किया गया। इसी के तहत बलिया प्रखंड में भी बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं प्रखंड थाना प्रभारी की तीन सदस्यीय जाँच टीम ने लखमिनियां रेलवे स्टेशन के पास बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल की जांच की गई। उस जांच में जांच टीम द्वारा बलिया इमरजेंसी हॉस्पिटल को अवैध पाया गया। जांच टीम ने जिला प्रशासन सिविल सर्जन को अपना प्रतिवेदन देकर उक्त अवैध क्लिनिक को बंद करने की अनुशंसा की। सिविल सर्जन व जिला प्रशासन की लापरवाही रवैये के कारण जांच व क्लिनिक बंद करने की अनुशंसा के लगभग 20-25 दिन बाद उस अवैध क्लिनिक में साहेबपुरकमाल निवासी स्व. हरिनंदन साह के पुत्र जितेन्द्र साह की इलाज के दौरान चिकित्सक...