बागपत, अप्रैल 29 -- ग्राम पंचायत टांडा के विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच न होने को लेकर ग्रामीण ने डीएम से शिकायत की है। ग्रामीण इज़हार खान ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, विद्यालय की चारदीवारी जैसे कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। इस संबंध में उन्होंने बीते 18 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीडीओ ने 26 मार्च को डीपीआरओ को जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद डीपीआरओ ने भी 11 अप्रैल व 21 अप्रैल को जांच तिथि निर्धारित कर 24 अप्रैल को जांच करने का पत्र जारी किया था। लेकिन अब तक कोई अधिकारी जांच के लिए ग्राम पंचायत टांडा नहीं पहुँचा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर जांच प्रक्रिया को टाला जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने डीएम से...