मथुरा, जुलाई 22 -- बलदेव थाना अंतर्गत गांव जटौरा के पूर्व प्रधान द्वारा कराये गये कार्य ट्यूबवेल व पाइप लाइन के मामले की शिकायत डीएम से की गयी। आरोप है कि डीएम के आदेश पर जांच करने गयी टीम, वर्तमान प्रधान व शिकायत करने वाले से पूर्व प्रधान पति ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस प्रधान की तहरीर पर पूर्व प्रधान पति के खिलाफ रिपोट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गांव जटौरा, बलदेव की पूर्व प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यों में गांव में ट्यूबवेल व पाइप लाइन का काम कराया था। बताते हैं कि इस कार्य की रामवीर उपाध्याय, निवासी गांव बनारसीपुर ने जिलाधिकारी से शिकायत की गयी। वर्तमान प्रधान विकास गर्ग निवासी जटौरा की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान पति लोकेश कुमार निवासी जटौरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु कर दी है। सीओ महावन संजीव...