नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे से जुड़े भूमि सौदा विवाद ने महाराष्ट्र की राजनीति में उठा पटक मचाई हुई है। रविवार को डिप्टी सीएम ने इस मामले में अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें आश्चर्य होता है कि एक भी रुपए के लेन-देन के बिना दस्तावेज पंजीकृत कैसे हो गए। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए आशंका जताई की आगामी निकाय चुनाव के चलते यह साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में जांच के समिति गठित कर दी है, जांच जारी है, जल्दी ही सच्चाई सभी के सामने आ जाएगी। इस पूरे विवाद को लेकर जांच की करवाने की बात करने वाले डिप्टी सीएम ने कहा कि इस मामले की जो भी सच्चाई होगी वह जल्दी ही सभी के सामने आ जाएगी। पुणे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "जांच शुरू ह...