बलिया, अगस्त 7 -- भीमपुरा। नगरा ब्लॉक क्षेत्र के गोपालपुर में बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा जांच की गयी। जांच के लिए नामित अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण प्रवीण चंद्र बरनवाल ने पोखरा , खड़ंजा , नाली निर्माण और मनरेगा के तहत कराये कार्यो को देखा। मौके पर मौजूद सचिव कार्यो से सम्बंधित अभिलेख नहीं दिखा पाए, इस पर अधिकारियों ने सचिव को फटकार लगायी और बाद में प्रस्तुत करने को कहा। जांच के दौरान शिकायतकर्ता और प्रधान पक्ष के लोगों में कई बार तनाव की स्थित आ गयी। शिकायतकर्ता राजेश चौहान ने पुलिस की मौजूदगी न होने को लेकर नाराजगी जताई। इस मौके पर ग्रामीणों में बलवीर चौहान , सुभाष चौहान , रामश्रय चौहान , संतोष चौहान ,अनिरुद्ध चौहान , परमहंश चौहान , छेदी चौहान , केशव चौहान व सचिव प्रशांत यादव , रोजगार सेवक राम...