लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- सोमवार को एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने शहर के दो अस्पतालों पर जांच टीम के साथ छापा मारा। जांच के दौरान दोनों अस्पतालों में कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं मिला, जबकि नियमों के अनुसार अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती अनिवार्य है। इसके साथ ही कोई महिला डॉक्टर भी नहीं पाई गई। जांच में यह भी सामने आया कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी, सफाई व्यवस्था और बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की स्थिति बेहद खराब है। अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक कोई भी वैध दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जा सके। ऑपरेशन थिएटर की हालत भी चिंताजनक पाई गई। ओटी अव्यवस्थित था, वहां ओटी टेक्नीशियन मौजूद नहीं थे और जीवनरक्षक उपकरणों का अभाव साफ दिखाई दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जांच रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। हालांकि य...