मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वाहन जांच के दौरान ट्रक के केबिन में घुसे डायल 112 के चालक को लेकर ट्रक चालक भाग निकला। घटना मंगलवार की देर रात काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास की है। मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। वायरलेस के बाद सदर, करजा और तुर्की समेत अन्य थानों को अलर्ट कराया गया। घेराबंदी के दौरान करजा इलाके से ट्रक को घेरकर डायल 112 के चालक को सकुशल बरामद किया गया। मौके से ट्रक का खलासी पकड़ा गया। काजीमोहम्मदपुर थाने पर उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही ट्रक के कागजत की जांच की जा रही है। हालांकि, इस दौरान ट्रक का चालक भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार डायल 112 का चालक सैफ का जवान है। वर्तमान में वह काजीमोहम्मदपुर थाने में डायल 112 की गाड़ी पर चालक के प...