नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। यमुनापार के नंद नगरी इलाके में पुलिसकर्मी ने बिना नंबर की बाइक को रोकने का प्रयास किया, तो उस पर सवार नाबालिग ने गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली पुलिसकर्मी को नहीं लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने बाइक सवार को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी नाबालिग का साथी भागने में सफल रहा। बरामद बाइक नरेला इलाके से चुराई गई थी। पकड़े गए नाबालिग की उम्र 16 साल है। उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस उसके साथी ही तलाश कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वे झपटमारी के लिए निकले थे। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी टीम नंद नगरी इलाके में टीएलएम अस्पताल के पास झपटमारों की धरपकड़ के लिए पिकेट लगाकर जांच कर रही थी। इस बीच बिना नंबर की बाइक पर एक नाबालिग समेत दो लोग वहां पहुंच...