नगर संवाददाता, अगस्त 5 -- खगड़िया जिले के नगर थाना में पदस्थापित एसआई सीमा कुमारी व चौकीदार वीरू पासवान को निगरानी की टीम ने मंगलवार को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार। कर लिया। निगरानी डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद निगरानी डीएसपी ने बताया कि मानसी प्रखंड क्षेत्र के राजाजान गांव के रहने वाले अनिल कुमार साह ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में आवेदन देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा कि नगर थाने में दर्ज थाना कांड संख्या 520/2025 में मामले के अनुसंधान के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत के आलोक में सोमवार को निगरानी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने कीबबात सामने आई। इसके बाद निगरानी की टीम ने निर्धारित प्लान के अनुसार मंगलवार को कार्रवाई की और नगर थाना में ...