बरेली, जनवरी 22 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में दो बच्चों में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के लक्षण मिलने के बाद दोनों बच्चों के सैंपल जांच के लिए आईडीएसपी की टीम ने लखनऊ भेज दिए हैं। वहीं आईडीएसपी की टीम लगातार दोनों मरीजों की निगरानी कर रही है। फतेहगंज के रहने वाले तीन वर्षीय बच्चे को कई दिन से बुखार आ रहा था, आराम न मिलने पर परिजनों निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां शुरूआती उपचार के बाद डॉक्टर ने जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण होने की आशंका जताई। इसकी सूचना तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को दी गई। बीते मंगलवार को मेडिकल कालेज से मरीज का सैंपल भी आईडीएसपी यूनिट को भेजा गया था वहीं मेडिकल कालेज में भर्ती एक और मरीज में भी जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण मिलने पर सूचना आईडीएसपी यूनिट को दी गई। बुधवार को दोनों ही मरीजों का सैंपल ज...