महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के ग्राम सोनबरसा में विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी पर खानापूर्ति करने का आरोप लगा। शिकायतकर्ता ने विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डीएम से दुबारा सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की है। सोनबरसा निवासी भाकपा माले जिला सचिव संजय निषाद, गौरव कुमार ओझा, रविंद्र कुमार साहनी, राम उग्रह निषाद, प्रभु चौधरी, दीनबंधु यादव, छांगुर निषाद सहित कई अन्य ग्रामीणों ने डीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर गांव में हुए विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कन्हैया यादव के नेतृत्व दो सदस्यीय जांच टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई। टीम गांव के सचिवालय में पहुचे। शिकायतकर्ता ने अधिकारियो के समक्ष सच...