कुशीनगर, फरवरी 16 -- कुशीनगर। राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों से लिए गए शुल्क की जांच के लिए डीआईओएस ने पुन: तीन सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपेगी। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रियेश गोंड ने राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों से मनमाना शुल्क लिए जाने तथा उसकी रसीद भी न दिए जाने की बीते एक जुलाई को डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने इसकी जांच कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया था। उसके बाद तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। टीम ने निर्धारित अवधि के भीतर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट 4 अक्टूबर, 2024 को डीआईओएस को सौंप दी थी तथा इस बारे में शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया था। इसके बाद शिकायतकर्ता...