मऊ, जुलाई 27 -- मुहम्मदाबाद गोहना। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा के नेतृत्व में जांच टीम ने रविवार को तहसील क्षेत्र के स्टेशन रोड, करहा बाजार एवं चिरैयाकोट में अलग-अलग मिठाई तथा जनरल स्टोर की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जांच के लिए आठ नमूने संग्रहित किए। जिसमें छेने की मिठाई, पेठा, बर्फी, बेसन का लड्डू , घी, काली मिर्च, दालचीनी, नमक, काला नमक का नमूना लेने के पश्चात जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार राणा ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...