धनबाद, जून 21 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता केंदुआ, कुस्तौर, छाताबाद आदि क्षेत्र में जॉन्डिस के नए-नए संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से वहां कैंप कर रही है। इस दौरान क्षेत्र में आठ और संदिग्ध मिले हैं। जांच के लिए इनका ब्लड सैंपल लिया गया है। सैंपलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। गुरुवार को भी इस इलाके से आठ लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...