लखनऊ, नवम्बर 23 -- ओवरलोडिंग वाहनों से होने वाली वसूली की जांच एसटीएफ की टीम कर रही है। इस बीच वाहनों की चेकिंग से जुड़े कई अफसर अचानक अवकाश पर चले गए हैं। ऐसे अफसर भी एसटीएफ के रडार पर हैं। उनके बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। प्रदेश में ओवरलोडिंग वाहनों से वसूली का सिंडिकेट काम कर रहा है। एसटीएफ ने ऐसे ही सिंडिकेट के खिलाफ जांच शुरू की है। मड़ियांव थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिसमें ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ में तैनात एआरटीओ, प्रवर्तन राजीव कुमार बंसल के साथ कई अन्य लोग शामिल हैं। एसटीएफ मामले की जांच को लेकर कई बार ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ भी गई है। जहां दस्तावेजों को खंगाला गया है। इस जांच के बीच परिवहन विभाग के कई अफसर अचानक चिकित्सकीय अवकाश पर चले गए हैं, जिनका कार्यभार उनके समकक्ष अधिकारियों को सौंपा ग...