बिजनौर, नवम्बर 4 -- पंचायत चुनाव आने वाले हैं। पंचायत चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा डुप्लीकेट वोटों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी। निर्वाचन आयोग ने जिले में भेजी गई सूची में करीब 3,65,911 वोटों को डुप्लीकेट दर्शाया था। एक ही नाम के वोटरों को डुप्लीकेट मान लिया था। जांच में करीब 1,96,168 वोट सही पाए गए हैं और 1,51,130 वोटों को लेकर अभी जांच चल रही है। डुप्लीकेट वोटर की सूची में धामपुर तहसील में 90204, नगीना तहसील में 56071, चांदपुर तहसील में 72954, नजीबाबाद ब्लाक में 79490 और बिजनौर तहसील में 67192 वोटर सहित 3,65,911 वोटरों को डुप्लीकेट माना गया। डुप्लीकेट वोटर की सूची आने पर जिला प्रशासन ने वोटरों की जांच कराई तो अभी तक करीब 1 लाख 96 हजार 168 वोटर सही मिले हैं। वहीं जांच के बाद डबल नाम के 17343 वोटों को डिलीट कर दिया गया ...