सीतापुर, अप्रैल 17 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण और आवेदक से वार्ता अवश्य की जाये। सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को सुधार के निर्देश दिए। निर्देश दिए कि लंबित वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पांच वर्ष अधिक समय से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाये। खराब प्रगति एवं प्रवर्तन कार्यवाही में लापरवाही पर मण्डी सचिव मिश्रिख का जवाब तलब करते हुए व...