जहानाबाद, अगस्त 5 -- छात्रा की पिटाई के मामले की वरीय पदाधिकारियों ने की जांच रतनी, निज संवाददाता कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रतनी फरीदपुर (शकुराबाद) में विद्यालय की एक छात्रा द्वारा रसोइया से रोटी मांगे जाने पर रसोइया के द्वारा गरम छोलनी से उसका हाथ जला देने के मामले में मुख्य रसोइया रिंकु देवी को हटा दिया गया है। इस मामले में घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने तुरंत मामले में संज्ञान लिया। उन्होंने डीईओ के नेतृत्व में एक संयुक्त जांच दल को संबंधित कस्तूरबा विद्यालय में भेजा। जांच दल में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा), एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, प्रभारी जिला समन्वयक को शामिल किया गया। जांच के दौरान उपस्थित छात्राओं, वार्डेन तथा संबंधित स्टाफ स...