मथुरा, नवम्बर 18 -- औषधि निरीक्षक प्रेम पाठक ने गोवर्धन स्थित श्री बांके बिहारी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर कमियां मिली थीं। नोटिस दिया गया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं दिया। लाइसेंस को निलम्बित कर दिया गया था। निलम्बन के दौरान फर्म चलती मिली थी। इस पर लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया। हाल ही में एक नये आवेदन को भी डीआई ने निरस्त कर दिया। मंडी चौराहा स्थित निजी हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलता मिला था। कार्रवाई के बाद दूसरे नाम से आवेदन किया गया था। डीआई ने बताया कि कमियां मिलने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगे जा रहे हैं। बिना लाइसेंस के दवा का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अपील की कि यदि किसी क्षेत्र मे...