आरा, मई 2 -- -दस बजे की जगह सवा दस बजे शुरू हुई महाराजा कॉलेज केंद्र पर परीक्षा -भोजपुर के 21 केंद्रों पर ली जा रही परीक्षा, 25 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की परीक्षा सोमवार से जिले के 21 केंद्रों पर शुरू हुई। पहली पाली में समाजिक विज्ञान और मानविकी संकाय और दूसरी पाली में विज्ञान और कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों की मेजर विषय की परीक्षा ली गयी। इधर, पहले दिन शहर के महाराजा कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। जांच के क्रम में काफी समय भी लगा। निर्धारित समय के बाद भी इंट्री नहीं मिलने और जांच होने से परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। परिशार्थियों ने बताया कि कई विषयों की पहली...