मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जांच के बाद बिना पिलर वाले सम्राट अशोक भवन को हरी झंडी मिल गई है। पूर्व में बिना बीम-पाया के भवन में 1600 वर्गफीट छत के निर्माण की तकनीक पर अंगुली उठी थी। बीते 11 जनवरी को शहर के दौरे के क्रम में यह मामला सामने आने पर तत्कालीन नगर विकास एवं आवास मंत्री नीतिन नवीन ने जांच करवाने के निर्देश नगर आयुक्त विक्रम विरकर को दिए थे। फिर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता समेत तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम ने तकनीकी तौर पर भवन को परखने के बाद रिपोर्ट नगर निगम को दी थी। इसमें किसी तरह की कोई खामी नहीं बताई गई। इसके बाद अशोक भवन को निगम को सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कड़ी में उपनगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने निगम के सहायक अभियंता राहुल रोशन और कनीय अभियंता राजीव कुमार को बुडको के टेक्निकल टीम स...