सीतापुर, नवम्बर 8 -- सीतापुर, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लॉक की ग्राम पंचायत हिंडौरा में कोर्ट के आदेश पर डीएम द्वारा कराई गई जांच में प्रधान व सचिव द्वारा किया बड़ा खेल सामने आया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने हिंडौरा प्रधान श्यामा देवी और सचिव हरदासी राणा के खिलाफ 50 लाख 13 हजार 154 रुपये हेरफेर के आरोप में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नोटिस का जवाब न देने की दशा में स्वतः दोषी होने की बात कही गयी है। डीपीआरओ निरीश चन्द्र साहू के मुताबिक हिंडौरा ग्राम प्रधान श्यामा देवी व सचिव हरदासी राणा ग्राम पंचायत में विकास कार्य के नाम पर खर्च किये गये 50 लाख से अधिक रुपय के के लेनदेन का हिसाब नहीं दे पाये थे। हिंडौरा निवासी कृष्ण कुमार ने छः मार्च 2025 को कोर्ट में प्रधान श्यामा देवी के कार्यकाल में कराये गये विकास क...