रुद्रपुर, दिसम्बर 22 -- गदरपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील गदरपुर में विगत वर्षों में जारी जाति एवं स्थायी प्रमाणपत्रों की जांच कराई गई। जांच उपरांत चार जाति प्रमाणपत्रों को निरस्तीकरण के लिए जिला स्क्रूटनी कमेटी को प्रेषित किया गया। इसके अतिरिक्त 19 स्थायी प्रमाणपत्र संदिग्ध पाए जाने पर संबंधित आवेदकों को नोटिस जारी कर साक्ष्य तलब किए गए। साथ ही दो स्थायी प्रमाणपत्र निरस्त किए गए हैं। एसडीएम ऋचा सिंह के नेतृत्व में गठित जांच टीम द्वारा संदिग्ध पाए गए 221 प्रमाणपत्रों के मामले में नोटिस जारी कर साक्ष्य प्रस्तुत करने की प्रक्रिया अपनाई गई। सोनू रस्तोगी पुत्र रामपाल रस्तोगी ग्राम भजपुरी चक्कीमोड़, कूल्हा और शालू पुत्री हुकमचंद, ग्राम सकैनिया के स्थायी प्रमाणपत्रों के संबंध में कोई वैध साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। आवेदकों द...