लातेहार, अप्रैल 24 -- बेतला प्रतिनिधि । फर्जी दस्तावेजों से की जा रही योजना राशि की निकासी शीर्षक से हिन्दुस्तान अखबार में गत 19 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से छपी खबर को बरवाडीह के बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने काफी गंभीरता से लिया है।इस संबंध में बीडीओ मिंज ने कहा कि मामले की बीपीओ द्वारा जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई किया जाएगा।यहां बता दें कि गत दिनों हिन्दुस्तान अखबार ने बिना कोई काम किए फर्जी दस्तावेजों से योजना राशि की निकासी किए जाने संबंधी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसमें ग्राम पोखरीखूर्द के तौसिफ रजा और दस्तगीर अंसारी जैसे नाबालिग स्कूली छात्र और जलालुद्दीन अंसारी सरीखे दिव्यांग एवं उसकी मृतक पत्नी नजराना बीबी फर्जी मजदूर के नाम से मजद...