सोनभद्र, मई 9 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा रूपेश कुमार ने शुक्रवार को ओबरा तापीय परियोजना का दौरा किया। उन्होंने ओबरा ब ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में 400 केवीए के आईसीटी ट्रांसफार्मर में लगी आग का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने कहा कि जांच टीम गठित कर दी गयी है। आग लगने के सभी पहलुओ को बारीकी से देखा जायेगा। जांच के बाद दोषियों को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों के हर पहलू पर गंभीरता से जांच होगी। कहा कि जब परियोजना की स्थापना हुयी थी तभी से ब्रेकर लगा हुआ है उस ब्रेकर को तत्काल बदला जायेगा। एमडी ने कहा कि ओबरा डी परियोजना पर काम चल रहा है। कोयला मंत्रायल सीसीएल और एससीसीएल से कोयला ओबरा डी से देना चाह रहा था, चूकि दूरी काफी होने से बिज...