हरदोई, नवम्बर 21 -- सांडी। करीब पखभाराभर पहले किसानों की मिले कृषि रक्षा इकाई से गेहूं बीज के अंकुरित नही होने और कुछ जमें उपज में सड़न फैलने के बाद प्रभावित किसानो ने केन्द्र पर पहुंचकर हंगामा किया था।आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में किसानो की इस समस्या की प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों ने किसनो को एवज में दूसरा बीज उपलब्ध कराया। प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि करीब 70 किसानों को बोए गए गेहूं बीज की खाली बोरिया लेकर नया बीज उपलब्ध कराया गया है। हालांकि किसान खाद, जुताई, मेहनताना आदि का मुआवजा नही दिए जाने से मायूश नजर आए। बीते पखवारा क्षेत्रीय किसानो ने कस्बा स्थित कृषि रक्षा इकाई पर आधे अनुदान पर बीज निगम की ओर से उपलब्ध कराए गए फाउण्डेसन कलम गेहूं 222 का बीज लेकर तैयार खेतो में बुवाई की गई थी। लेकिन दस दिन बाद भी अधिका...