फिरोजाबाद, नवम्बर 5 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत किसानों को दिए गए गौवंशियों की जांच के बाद चारे की धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीन स्तर पर जांच करने के लिए अधिकारी नामित किए हैं। अधिकारी किसानों के घर पर पहुंचेंगे और विभिन्न बिंदुओं पर जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा गौवंशियों का संरक्षण करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए शहर से लेकर गांव-गांव 68 गौशालाएं खोली गई हैं। इनमें आठ हजार से अधिक गौवंशी रह रहे हैं। इनकी देखभाल करने के लिए केयरटेकर की व्यवस्था करते हुए चारा और दाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्था परखते हैं। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत जिले के 453 किसानों को 956 गौवंशिय...