पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पूरनपुर। कस्बे में पकड़िया चौराहे के पास संचालित क्लीनिक पर 23 अगस्त को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनीष राज शर्मा और डीआई ने छापेमारी की थी। शिकायत थी कि बिना पंजीकरण के डाक्टर मरीजों को उपचार कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान क्नीनिक में मरीज का उपचार किया जा रहा था। क्लीनिक संचालक को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस भेजे लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है मिलीभगत के चलते मामले को निपटा दिया गया। शिकायतकर्ता अभिषेक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर टीम के माध्यम जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...