गिरडीह, नवम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर सोमवार को चुनाव समिति द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई। कुल 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा था। नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में चुनाव समिति ने विभिन्न पदों के कुल 43 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को सही पाए जाने के बाद उन्हें स्वीकृत कर दिया। वहीं एक अभ्यर्थी के नामांकन को अस्वीकृत किया गया है। संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद हेतु अधिवक्ता विजय कुमार सिन्हा ने नामांकन किया था। इनका नामांकन अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) उत्तीर्ण न कर पाने के कारण अस्वीकृत किया गया है। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान गिरिडीह जिले के 200 से अधिक मतदाता वोट देने से वंचित रह जायेगें। चुनाव ऑबर्जवर मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) उत्...