कन्नौज, नवम्बर 13 -- विशुनगढ़, संवाददाता। सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गई युवती के साथ जांच के नाम पर कंपाउंडर ने उससे छेड़छाड़ कर दी। पीडि़ता अपनी मां के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपनी मां के साथ बुखार का चेकअप कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनगढ़ में दोपहर करीब डेढ़ बजे गई थी। उसकी मां कमरे के गेट पर खड़ी हो गई और वह चेकअप वाले कमरे में चठिया गांव निवासी कंपाउंडर जयपाल ने उसका चेकअप किया। चेकअप के दौरान उसने बुरी नीयत से उसके साथ छेड़छाड़़ की। उसके शरीर को छुआ, जिससे डर कर वह गेट पर अपनी मां के पास आ गई और पूरी बात बताई। थाना प्रभारी भागमल ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती ...