कोडरमा, मई 23 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड में गुरुवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच को देखकर कई चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर जांच खत्म होने का इंतजार करने लगे। जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी की अगुवाई में प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान में जिला एमवीआई सोनू कुमार यादव शामिल थे। जांच में अभियान में 13 अलग-अलग वाहनों पर कुल दो लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान में तीन बस, एक टेंपो, दो ट्रैक्टर, बगैर हेलमेट के तीन दोपहिया वाहन समेत 13 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इसमें बगैर परमिट के दो बिहार की बस व एक बंगाल नंबर की बस, बगैर परमिट का एक ओवरलोड आम लदा टेंपो, बगैर रजिस्ट्रेशन का ट्रैक्टर समेत दोपहिया वाहन समेत अन्य वाहनों पर जुर्माना ल...