पूर्णिया, नवम्बर 26 -- धमदाहा, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय धमदाहा छात्राओं द्वारा मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने की लिखित शिकायत पर बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जांच की है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ने विद्यालय की छात्रा विद्या भारती, रचना कुमारी, मौसम कुमारी, कृष्ण किरण, खुशी कुमारी, रश्मि कुमारी सोनी कुमारी, सोनाली कुमारी सहित डेढ़ दर्जन की करीब छात्रों से विद्यालय के शिक्षकों के समक्ष पूछताछ की गई। छात्राएं लगाए गए आरोप को लेकर विद्यालय शिक्षक के सामने भी अडिग रही। इसके अलावा भी दर्जनों छात्रों ने मंगलवार को विद्यालय में चावल के साथ खिलाए गए सोयाबीन की सब्जी में कीड़ा मिलने की शिकायत की थी। छात्रों ने आरोप लगाया था की सब्जी में कीड़ा मिलने की शिकायत विद्यालय प्रधान को करने पर भी किसी शिक्षक ने ना तो संज्ञान लिया ना ही...