कोडरमा, दिसम्बर 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी रेस हो गए हैं। इस क्रम में डीटीओ विजय कुमार सोनी ने बुधवार को अभियान चलाकर ओवरलोड दो ट्रकों को जब्त किया। डीटीओ ने बताया कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग "ड्रंक एंड ड्राइव" के खिलाफ भी सख्त अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...