हमीरपुर, मई 24 -- हमीरपुर। संवाददाता भरुआ सुमेरपुर स्थित इस्पात फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम पड़े स्टेट जीएसटी टीम के छापे के बाद से अचानक हादसे बढ़ गए। रात में डीसीएम की चपेट में आकर फैक्ट्री का एक मजदूर घायल हो गया। जबकि शनिवार की सुबह स्क्रैप गलाते समय भट्ठी में आए उबाल से दो भट्ठी हेल्पर झुलस गए। इसमें एक की हालत गंभीर है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। अचानक से हुए इन हादसों को जांच प्रभावित करने की नजर से भी देखा जा रहा है। शुक्रवार की शाम चार गाड़ियों से इस्पात फैक्ट्री में स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी हुई। पहले इसे इनकम टैक्स की पुरानी जांच को आगे बढ़ाने की कार्रवाई बताया गया, लेकिन सुबह स्टेट जीएसटी टीम की छापेमारी की पुष्टि हुई। इधर, रात में ही टीम की जांच के दौरान एक डीसीएम की चपेट में आकर फैक्ट्री का मजदूर...