सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- कुड़वार, संवाददाता। कस्बे में धड़ल्ले से बेची जा रही मिलावटी मिठाईयों की गुणवत्ता परखने के खाद्य विभाग के अधिकारी के पहुंचने की भनक पर मिठाई दूकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दूकानें बंद कर गायब हो गए। खाद्य निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि दूकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सैम्पल लेकर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...