मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। काउंसिलिंग में जांच के घेरे में आए 800 शिक्षकों को अभी विशिष्ट शिक्षक का नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा। एक मार्च को सक्षमता 2 के 2200 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। इन शिक्षकों का प्रिंट आउट निकाल कर भेजा गया है। प्रशासन के स्तर से 100 शिक्षकों को समाहरणालय में नियुक्ति पत्र देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रभारी मंत्री के हाथों सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। अन्य मंत्री भी इसमें शामिल होंगे। सक्षमता 2 में लगभग 3 हजार शिक्षक उतीर्ण हुए थे। काउंसिलिंग में इसमें से लगभग 800 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में अलग अलग तरह की गड़बड़ी पाई गई थी। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिनके प्रमाणपत्र में गड़बड़ी थी और काउंसिलिंग पूरी तरह ओके नहीं हुई थी, उनका नियुक्ति पत्...