लातेहार, अप्रैल 30 -- बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत में मनरेगा संचालित योजनाओं में बरती गई घोर अनियमितताओं की जांच के एक सप्ताह बाद भी दोषियों के खिलाफ अबतक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। मालूम हो कि हिन्दुस्तान अखबार ने गत 19 अप्रैल के अंक में बिना कोई काम किए "फर्जी दस्तावेजों से की जा रही योजना राशि की निकासी" शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इस पर मनरेगा लोकपाल संतोष पंडित ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए बरवाडीह के प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह, जेई संजय कुमार, एई प्रभाकर मणि एवं अन्य की मौजूदगी में गत 24 अप्रैल को मामले की जांच की थी। वहीं लोकपाल ने जांच में कुल योजनाओं में एफटीओ के द्वारा करीब दो लाख रुपए किए गए मजदूरी भुगतान के एवज में मात्र 28 हजार रु का कार्य ही धरातल पर पाया था। इधर मामले में बरवाडीह के बीड...