बागेश्वर, जुलाई 8 -- बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत देवनाई गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। जांच की मांग व हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वह थानाध्यक्ष से मिले। ग्रामीणों की मांग के बाद थानाध्यक्ष जांच के लिए घटनास्थल रवाना हो गए हैं। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। मालूम हो कि देवनाई निवासी 50 वर्षीय भूपाल सेन पुत्र अमर सेन का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी थे। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। मंगलवार को मृतक के भाई भी गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद वह बैजनाथ थाने में पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया भूपाल मौत आत्महत्या से नहीं बल्कि उसकी हत्या कर उसे टांगा गया है। उन्होंने पुलिस से मामले की जां...