बलिया, अगस्त 1 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चलने वालों वाहनों में अनियमितता की शिकायत के बाद हुई जांच की आंच आते ही सम्बंधित फर्म ने अपने हाथ खड़े कर दिए। फर्म ने निजी कारणों का हवाला देते हुए निविदा को आगे बढ़ाने में असमर्थता जताते हुए ई-निविदा से इस्तीफा दे दिया है। सीएमओ ने उसे स्वीकार भी कर लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने मई में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि आरबीएसके और सपोर्टिंग सुपरविजन में चलने वाली 60 गाड़ियां एक ही फर्म वर्ष 2018 से संचालित कर रही है। इसमें काफी अनियमितता बरती जा रही है। ट्रैक्सी परमिट गाड़ियों का संचालन न करके सरकारी राजस्व की क्षति और सरकारी धन की लूट की जा रही है। इसमें डीपीएम कार्यालय और पटल सहायक की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। जिलाध्यक्ष की शिकायत को गं...