चक्रधरपुर, मई 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध एचआईवी जांच किट मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यहां एचआईवी जांच के लिए दिये गये एलिजा किट द्वारा करने पर सभी का रिपोर्ट पॉजिटिव बता रहा है। इससे अस्पातल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी हैरान है। वहीं जब उसी मरीज का द्वितीय और तीसरे चरण में एचआईवी रैपिड किट से जांच किया जाता है तो मरीज का जांच रिपोर्ट निगेटिव आता है। चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में एचआईवी जांच के लिए मशीन नहीं है, जिस कारण मरीजों का एलिजा कीट और रैपिड द्वारा ही मरीजों का एचआईवी जांच किया जाता है। इसके बाद अगर किसी मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो जांच के लिए और ईलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया जाता है। बता दे कि मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत ईलाज व ऑपरेशन कराने वाले लगभग सभी मरीजों ...