लखीमपुरखीरी, अप्रैल 29 -- खमरिया/ईसानगर। शेखपुर में ओवरहेड वाटर हेड टैंक के धराशाई होने के मामले में डीएम ने गठित जांच टीम दूसरे दिन तक मौके पर नहीं पहुंची। जांच टीम के सदस्य बीडीओ ईसानगर प्रदीप चौधरी ने कहा कि टीम मंगलवार को जांच के लिए शेखपुर पहुंचेगी। सोमवार को कार्यदायी संस्था ने मजदूर लगाकर बाउंड्री वाल की मरम्मत शुरू करा दी और मलबा हटवाना शुरू कर दिया। शेखपुर हादसे के बाद डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एसडीएम धौरहरा राजेश कुमार और बीडीओ ईसानगर प्रदीप चौधरी को जांच अधिकारी नामित कर मामले की रिपोर्ट 30 अप्रैल तक तलब की है। इस बाबत जांच अधिकारी/,बीडीओ ईसानगर प्रदीप चौधरी ने बताया कि एक अन्य जांच अधिकारी लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शासकीय कार्यों में व्यस्त होने की वजह से स्थलीय निरीक्षण के लिए उप...