सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। अमहट चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड संचालन गैंग फिर से सक्रिय हो गया है। रविवार को लग्जरी वाहनों में सवारी भरने को लेकर यहां फिर से दो गुटों में मारपीट हुई। पिटाई से पीड़ित ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दिया। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय जांच पड़़ताल कर मामले को रफादफा करने में जुटी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट चौराहे पर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड गैंग फिर से सक्रिय हो गया। रविवार को अमेठी जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के तोपखाना मोहल्ला निवासी इरफान अहमद पुत्र अब्दुल सत्तार अपनी लग्जरी कार से लखनऊ जाने के लिए सवारी भर रहे थे। इसी बीच स्टैंड संचालक गैंग के सदस्यों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस बीच पीड़ित किसी तरह से ...