महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा ने खाद्य सुरक्षा एवं अभिहित विभाग की समीक्षा बैठक की। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली और निर्देशित किया कि दोनों विभाग वर्ष 2021, 2022 और 2023 के सभी लंबित वादों का अगले एक माह में निस्तारण सुनिश्चित कराएं। साथ ही जांच के दौरान नमूनों की संख्या बढ़ाने को कहा। सहायक आयुक्त ग्रेड-द्वितीय खाद्य ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कुल 1240 निरीक्षण किए गए हैं और 340 छापे की कार्यवाही की गई है। 175 मामलों में विभाग द्वारा वाद दायर किया गया। डीएम ने निरीक्षण की संख्या को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि दूध व दुग्ध पदार्थों सहित विभिन्न खाद्य तरल पदार्थों के नमूनों के जांच को बढ़ाएं। साथ ही आवासीय विद्यालयों व मिड डे मील की न्यूनतम द्विमासिक समीक्षा सुनिश्चित करें।...