एटा, दिसम्बर 29 -- सोमवार को सीएमओ कार्यालय में लगे दिव्यांग बोर्ड 66 आवेदन पत्रों से संबंधित दिव्यांगों की जांच कर 59 प्रमाण पत्र के लिए अपनी सहमति दी। दिव्यांग बोर्ड नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने बताया कि सोमवार को प्रमाण पत्र के लिए 66 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। इसमें 55 हड्डी, तीन नेत्र, एक मानसिक और सात ईएनटी चिकित्सक से शामिल रहे। उन्होंने बताया कि बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये गये आवेदन पत्रों की जांच चिकित्सकों ने दोपहर तक की गई है। जांच के बाद हडडी से संबंधित दिव्यांगों के 54, ईएनटी से संबंधित चार और एक मानसिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए चिकित्सकों ने सहमति प्रदान की गई है। इसके अलावा सात नेत्र और मानसिक रोग संबंधी जांच के लिए दिव्यांगों को दूसरे जनपद के लिए रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...