नोएडा, मई 27 -- मेडिकल जांच के दौरान 16 साल की एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई के एक तकनीशियन को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, अस्पताल के कर्मचारियों ने संस्थान परिसर में पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि लड़की तकनीशियन को झूठे मामले में फंसा रही है। छेड़छाड़ की यह घटना सोमवार को नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के एक सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सा अस्पताल में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि अस्पताल के कर्मचारी पर आरोप है कि उसने ईसीजी जांच के दौरान लड़की से छेड़छाड़ की। टेक्नीशियन के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और सबूत जमा किए जा रहे हैं, जिसके आधार पर ...