बस्ती, सितम्बर 23 -- मखौड़ाधाम। परसरामपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत धेनुगांवा में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए शिकायती पत्र देने की बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह और गांव के एक व्यक्ति में कहासुनी हो गई। बात मारपीट तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि सोमवार दिन में ग्राम पंचायत के दोनों पक्ष सिकंदरपुर बाजार में गए थे। यहां आमना सामना होने पर जांच करने कराने को लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगा और मामला मारपीट में बदल गया। परसरामपुर पुलिस को दी गई तहरीर में धेनुगांवा के प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने बताया है कि गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों पक्षों को शाम को थाने लाया गया और चोटिल को मेडिकल के लिए भेजा गया। इस बीच गांव में गोली चलने की अफवाह भी उड़ी। पुलिस ने गोली चलने की बात को खारिज कर दिया। ...