हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला रेलवेगंज में एक दंपित का पुरुष से विवाद हो गया। विवाद के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस जांच करने पहुंची तो आरोपित के मकान से एक युवक व युवती भी बरामद हुई है‌। जो दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया दोपहर में एक सूचना प्राप्त हुई कि शहर के मोहल्ला रेलवेगंज से एक महिला अपने घर जा रही थी। तभी पड़ोस में एक युवक ने कुछ कमेंट किया। इस बात को लेकर महिला ने विरोध किया। तभी वहां पहुंचे महिला के पति और आरोपित से विवाद हो गया। इस पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच करने पहुंची तो मोहल्ला के लोगों ने आरोपित पर कई आरोप लगाए। इस पर पुलिस ने आरोपित को बुलाकर उसका मकान का ताला खुलवाया तो देखा वहां पर एक युवक व एक युवती भ...