रामगढ़, फरवरी 2 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल में कार्यरत कर्मचारी मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मो सलाउद्दीन के खिलाफ विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार भारती ने गबन का मामला दर्ज कराया था। इसमें मो सलाउद्दीन के अलावा पूर्व कार्यालय कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार और अकाउंट ऑफिसर अमिताभ मनी पाठक को भी आरोपी बनाया गया था। शनिवार को दर्ज प्राथमिक के आधार पर पुलिस शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे जांच करने ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल के कार्यालय पहुंची और कर्मचारियों से पूछताछ करने का प्रयास की तो कर्मचारी पुलिस से ही उलझ गया और उनसे हाथापाई पर उतारू हो गया। इस हाथापाई में अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी की वर्दी फट गई। पुलिस आरोपी कर्मचारियों को अपने साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई ...