एटा, मई 24 -- प्राकृतिक कहर से एक भैंस मर जाने की जांच करने गए लेखपाल की किसान से किसी बात को लेकर नोंकझोंक हो गई। लेखपाल ने नामजद युवकों पर पीटने का आरोप लगाया। पीड़ित लेखपाल ने घटना की जानकारी थाना दिवस में एसडीएम और सीओ को दी। सीओ के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने नामजदों के विरुद्ध लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। शनिवार को तहसील के एक लेखपाल जितेंद्र तहसील क्षेत्र के गांव नगला सती में गए थे। जहां वह गांव के ही राधा कृष्ण की भैंस के मर जाने की जांच कर रहे थे। बताया कि जांच के दौरान ही लेखपाल की गांव के दो युवकों रोहित और मोहित से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने लेखपाल जितेन्द्र को पीट दिया। पीड़ित लेखपाल जितेन्द्र के अनुसार उसने मोबाइल कॉल कर ग्राम प्रधान को बुलाया। ग्राम प्रधान ने लेखपाल को बचाया। पीड़ित लेखपाल...