सीवान, नवम्बर 25 -- सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उबधी गांव में जांच करने गई पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। एक एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों में सिसवन थाना के एसआई कन्हैया सिंह, नागेंद्र कुमार व संजय यादव शामिल हैं। उबधी गांव के महत्तम साह की पत्नी मानती देवी के साथ परिजनों ने मारपीट की थी। जिससे वह घायल हो गई। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज करने के बाद वह सिसवन थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच को लेकर उबधी गई। पुलिस के दरवाजे पर जाते ही घरवाले गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। जिसमें एसआई कन्हैया सिंह संजय यादव और नागेंद्र कुमार घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। इस मामले में कन्हैया सिंह ने एफआइआर दर्ज कराई है जिसमें महत्तम साह, रुदल साह के अलावा एक अ...